मंगलवार, 3 सितंबर 2024

यूँ चाटो मत दिमाग चाटना चरण भी सीखो

 यूँ चाटो मत दिमाग चाटना चरण भी सीखो

तुम दफ्तर में दफ्तर का आचरण भी सीखो


कि 'मनरेगा के मुखिया' ने गुर्रा के कहा मुझे

हमारे सामने विद्वता का व्याकरण भी सीखो


बोले- तुम्हारी दुर्गति में तुम ही जिम्मेदार हो

तुम दफ्तर वाला थोड़ा सदाचरण भी सीखो


यहाँ चाटोगे नहीं तो चाटते रह जाओगे तुम

सैलरी में इंक्रीमेंट का निराकरण भी सीखो


- कंचन ज्वाला कुंदन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें