उसने मुझे औकात बताकर कहा अपने कद में रहो
तुम यहाँ तक पहुंचे इतना ही काफी अपने हद में रहो
तुम्हें जो चाहिए वो मिलेगा मगर किसी बगावत से नहीं
तुम हमारे गुट में शामिल हो जाओ अपने जद में रहो
उनका तो बढ़िया ही प्रस्ताव था मेरे लिए साफ़-साफ़
दो टूक बोले हमारी जी-हुजूरी करो अपने पद में रहो
मैं ऑफ़र ठुकराकर चलता बना एक अफ़सोस के साथ
मैंने कहा मुबारक हो साहब आप अपने गुम्बद में रहो
मेरे लिए बेहतर है हुजूर एक कमरे वाला मकान ही
जेब खाली हो या कंगाली हो मगर अपने मद में रहो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें