नया साल मुबारक हो सपनों का संसार मिले
नए साल में आपको भी ढेर सारा प्यार मिले
सभी सोशल प्लेटफ़ॉर्म में बेइंतहा मैसेज आये
मैसेज डिलीट करने की शक्ति अपरम्पार मिले
नए साल की बधाई से भर जाये मोबाइल पूरा
दुआ है आपको भी ई-कचरा का अम्बार मिले
डिजिटल युग में डिजिटल हो गया सब कुछ
बधाई भी डिजिटल व डिजिटल उपहार मिले
फेसबुक और व्हाट्सएप के सभी निकम्मों को
चैट करने लड़कियां भी ऑनलाइन तैयार मिले
मेरी दिली तमन्ना है तुम डूबे रहो मोबाइल में ही
फेसबुक पर फिर से कोई दोस्त बेरोजगार मिले
सबने मुझे बधाई दी सबके हक़ में दुआ क़ुबूल
चौबीस की चुनाव में भी मोदी की सरकार मिले
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें