बुधवार, 4 सितंबर 2024

मेरे माथे पे C लिखा है क्या

 मैंने कॉल करके


उस तथाकथित परदेशी दोस्त से कहा-


भाई लॉकडाउन चल रहा है


मेरे पैसे तो वापस कर दो


पैसे लिए 3 साल होने को है


ब्याज समेत 60 हजार रुपए हो रहे हैं


उसने कहा-


ब्याज नहीं दूंगा क्या कर लोगे


मैंने कहा-


भाई इन दिनों पैसों की तंगी है यार


मेरे मूलधन का 30 हजार रुपए ही लौटा दो


उसने आगे जो कहा-


मैं सुनकर हैरान रह गया


उसने कहा-


कब दिए थे तुमने मुझे 30 हजार रुपए


क्या सबूत है तुम्हारे पास




अबे बेवकूफ़...


मैं तेरे जैसे आदमी को 7 बार बेच दूंगा


और ये पता भी नहीं चलेगा


कि तुझे बेचा किसने है


और खरीदा किसने है...


मैंने कहा- ऐसा मत करो यार


पाप का भागीदार मत बनो भाई


दोस्त का पैसा खाओगे तो नर्क में जाओगे


उन्होंने आगे कहा- अबे सुन न...


पाप-पुण्य हमें मत सीखा


स्वर्ग-नर्क हमें मत बता


ये सब हमने ही बनाया है


तुम जैसे C के लिए


मैंने अब गुस्से में जोर देकर उससे पूछा


मेरे माथे पे C लिखा है क्या


उसने कहा G लिखा है




मैंने आग बबूला होकर फिर पूछा


अबे कमीने


तू ये बात


मेरे माथे पे C लिखा है क्या


उसने कहा हाँ लिखा है


C भी लिखा है और G भी लिखा है


CG दोनों साथ-साथ लिखा है


उसने मुझे झल्लाकर कहा


और चिल्लाकर कहा-


तुम छत्तीसगढ़ से हो तो


CG का मतलब


समझ ही गए होगे...


उसके बाद


मैं उस दिन ख़ामोश हो गया


और आज तक उसके कहे शब्दों का


मायने तलाश रहा हूँ...

....................................................

दूसरी किश्त 

.............................................


अगर उसे लगता है कि

छत्तीसगढ़ C का गढ़ है

तो उसे बहुत जल्दी अफ़सोस होने वाला है

क्योंकि मैं अब...

क्रूरता की हदें लांघने की तैयारी कर चुका हूँ

मेरे माथे पर C नहीं लिखा है

ये बताने वाला हूँ

मेरे माथे पर CG भी नहीं लिखा

ये समझाने वाला हूँ

उस तथाकथित परदेशी दोस्त की प्यारी बहन से

मैंने अब फेसबुक पर दोस्ती कर ली है

बात धीरे-धीरे आगे भी बढ़ चुकी है

और बहुत जल्द ही मैं

60 हजार रुपए से भी ज्यादा वसूल करने वाला हूँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें