बुधवार, 4 सितंबर 2024

सभी सरकारी फटीचरों को भी शिक्षक दिवस की बधाई

 आज शिक्षक दिवस के विशेष मौके पर

गुरुजी को मेरा दंडवत प्रणाम

जिन्होंने सिखाया मुझे ककहरा

उन गुरुजनों को भी साष्टांग प्रणाम

जिन्होंने सिखाया मुझे

जीवन का सबक गहरा

उन्हें भी प्रणाम जो मेरे मास्टर रहे

और कुछ नहीं सिखाया

क्लास में केवल बकलोल बने रहे

बकलोल मास्टरों को भी प्रणाम

उन शिक्षकों को भी सादर प्रणाम

जिन्होंने मुझे खूब रटना सिखाया

जो जीवन में कभी काम नहीं आया

उन महाज्ञानी गुरुजनों को ज्यादा प्रणाम

जो लगाव रखते थे छात्राओं से कुछ ज्यादा ही

यहाँ तक की उनके पीठ में हाथ फेरते थे बड़े प्यार से


और छात्रों के पीठ पर सख्त हाथ फेरते थे

साफ़ कहूँ तो केवल कूटते और पिटते थे

कुल मिलाकर सभी कलयुगी गुरुजनों को

मेरा कोटि-कोटि प्रणाम

सभी विद्यार्थियों को खूब पढ़ाएं, खूब रटाएं

आदमी कम रट्टू तोता ज्यादा बनाएं

इस क्रूर सिस्टम में

आप बड़ी मुश्किल से

सरकारी शिक्षक बने हैं

तनख्वाह लें और चद्दर तानकर सो जाएं

आप जैसा चाहें वैसा ही अपनी भूमिका निभाएं

अब बताने को ज्यादा क्या बताऊँ

प्राइवेट टीचरों की भी अनंत कथाएं

कुल मिलाकर कहूँ तो

मेरे जीवन के हिस्से के

सभी सरकारी फटीचरों को


और सभी प्राइवेट टीचरों को

सबको मेरा सादर प्रणाम

सबको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें