किस मोड़ पर क्या होगा क्या मालूम
किस मोड़ पर क्या होगा क्या मालूम
चलो देखते हैं वहां तक भी चलकर
उस मोड़ पर नया होगा क्या मालूम
इस रास्ते कुछ पुरस्कार की तमन्ना है
इनाम तय या सजा होगा क्या मालूम
उसे भुलाने निकला हूँ नए प्रेम पथ पर
इधर बेवफ़ा कि वफ़ा होगा क्या मालूम
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें