विश्वभर में भारत का नाम हुआ है बापूजी
सच में बहुत बेहतर काम हुआ है बापूजी
आप जो चाहते थे अपने सपनों का भारत
ठीक वहीं देश का अंजाम हुआ है बापूजी
मोदीजी के राज में, दो-दो बार के ताज में
भाषण में ही सुबह से शाम हुआ है बापूजी
15 लाख से कम नहीं है किसी के भी खाते में
हर गरीब के दिल में आराम हुआ है बापूजी
अमन है हरियाली है, घर-घर दिवाली है
हमारा ये वतन गुलफाम हुआ है बापूजी
जनता बहुत खुश है, कोई लेता नहीं घूस है
आज तक कोई काम नहीं जाम हुआ है बापूजी
राम मंदिर बनते ही रामराज्य भी आ जाएगा
एकमात्र इस काम में विराम हुआ है बापूजी
गांधी नाम को लेकर घमासान है हर पार्टी में
अब आपके विचार पर संग्राम हुआ है बापूजी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें