तुम एसी कूल हो कि रूम हीटर बता दो
तुम भी तो नहीं निकलोगी चीटर बता दो
तुम बार-बार कहती हो बहुत प्यार चाहिए
आखिर प्यार चाहिए कितने लीटर बता दो
चलो तौल कर दे दूंगा, नाप-नाप कर दे दूंगा
मुझे प्यार को मापने का पैरामीटर बता दो
जितना प्यार करता हूँ उतना तो करता हूँ न
तुम्हें सेंटीमीटर पसंद या किलोमीटर बता दो
आजकल प्यार पर कार जैसी कई सवारियां
अब तुम्हारा प्यार है कितने सीटर बता दो
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें