बुधवार, 4 सितंबर 2024

करोड़ों कमा रही हैं फिल्में देश में मंदी कहाँ है

रविशंकर प्रसाद कह रहे हैं हालत तंगी कहाँ है

करोड़ों कमा रही हैं फिल्में देश में मंदी कहाँ है


किसी बात को समझने का नजरिया बदल लो

रविशंकर को दिखाओ ब्लू फिल्म गंदी कहाँ है


देश जिस हाल पर है उसी में सब आनंद ढूंढो

ये मत सोचो कौन बंदा कहाँ कौन बंदी कहाँ है


डमरू की धुन सुनो शिव जी का तांडव देखो

तुम्हें इससे क्या मतलब उनका नंदी कहाँ है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें