बुधवार, 4 सितंबर 2024

ऐसा शिक्षातंत्र साला फूटी आंख सुहाता ही नहीं

ऐसा शिक्षातंत्र साला फूटी आंख सुहाता ही नहीं

शिक्षक पढ़ाते नहीं बच्चे को कुछ आता ही नहीं


कुछ मुहिम छेड़ो यारों इसमें पूरा बदलाव करो

ये घटिया एजुकेशन कमबख्त कुछ सिखाता ही नहीं


रट्टा रट्टा मारकर पढ़ लिया तो नौकरी पाता ही नहीं

नौकरी पा लिया तो नौकरी का स्किल आता ही नहीं


मुझे अफसोस है कि मैंने इतना क्यों पढ़ लिया 

ये रट्टामार की पढ़ाई साला अब भाता ही नहीं


फाड़कर फेंक दिया मैंने उन पूरी किताबों को

अब घटिया किताबों से मेरा कुछ नाता ही नहीं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें