मंगलवार, 3 सितंबर 2024

जनता खुश थी जुमलापुर में

सरकार ठीक थी पहले की 

जनता खुश थी जुमलापुर में 


ये १५ साल का बदला लेंगे 

गिन-गिन के बदलापुर में 


तबादले पर तबादले हैं 

इस नए तबादलापुर में 


अभी कई नेता उलझेंगे 

टेप कांड के घपलापुर में


क्योंकि चुनाव होना है अभी 

नक्सलियों के हमलापुर में


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें