गुरुवार, 5 सितंबर 2024

ब्लैक मनी का व्हाइट मैजिक है मीडिया हाउस

सच कह दो तो पॉलिटिकल पंगा है कब लिखोगे

सफ़ेदपोश नेता ही बिल्ला-रंगा है कब लिखोगे 


कैसे हो पत्रकार भैया, और सब कुछ बढ़िया न...

पत्रकारिता बड़ा ही गोरख धंधा है कब लिखोगे 


चौक-चौराहों की सारी गंदगी लिख आए अख़बार में 

तेरे ही दफ्तर का हाल बहुत गंदा है कब लिखोगे


ब्लैक मनी का व्हाइट मैजिक है मीडिया हाउस  

खेलों के खेल में भी भारी हथकंडा है कब लिखोगे 


कईयों को खड़े कर दिया तुमने उनके कच्छे में 

तुम्हारा मालिक भी बहुत नंगा है कब लिखोगे 


कैसे हैं आपके बॉस यानी मनरेगा के मुखिया जी 

नेताओं के तलवे चाटता अधनंगा है कब लिखोगे


केवल कलम घसीटने से तेरा घर भी घसीट रहा 

ओह! आखिर तू भी कितना अंधा है कब लिखोगे 


- कंचन ज्वाला कुंदन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें