बुधवार, 4 सितंबर 2024

बहुतों के बदल जाएंगे आज चश्मे के नम्बर तक

 अयोध्या के फैसले पर बहस होंगे अम्बर तक

और भूला दिए जाएंगे नोटबंदी के नवम्बर तक


आज दिल से मेरा निवेदन है आप सभी लोगों से

बकबक टीवी मत देखना आगामी दिसम्बर तक


तुम सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरियां बना लो

क्योंकि आज ज्ञान पेलेगा वो आदमी दिगम्बर तक


सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल से सम्मान करना

बहुतों के बदल जाएंगे आज चश्मे के नम्बर तक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें