बुधवार, 4 सितंबर 2024

मैं देकर बताया करता हूँ गाली क्या है

 ये गरीबी बेकारी और बदहाली क्या है

ये भुखमरी बेरोजगारी कंगाली क्या है


तुम एसी में बैठकर योजना बनाते हो

मैं जानता हूँ तुम्हारा ये जुगाली क्या है


इतना भी मत पेलो लोकतंत्र का ज्ञान

मैं देकर बताया करता हूँ गाली क्या है


सामाजिक समानता का गप मत हांको

करके देखो पता चलेगा हमाली क्या है


तुम्हारे लिए भरा है आधा गिलास पानी

मैं देखता हूँ इसमें आधा खाली क्या है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें