मंगलवार, 3 सितंबर 2024

तुम भी करो यूज एंड थ्रो

 जितना इस्तेमाल हो रहा हूँ 

उतना ही कमाल हो रहा हूँ 


तुम भी करो यूज एंड थ्रो 

मर्जी से हलाल हो रहा हूँ 


बहुत बड़ा भ्रम है तुम्हारा 

कि मैं कंगाल हो रहा हूँ


तुम्हें पता नहीं है मैं कितना 

तजुर्बे से मालामाल हो रहा हूँ 


- कंचन ज्वाला कुंदन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें