तनाव पालने से कई काम बनता है
कड़ाही में तेल गरम होगा
तभी पुड़ी छनता है
तनाव को इतना ही तानना है कि तनाव टूट जाए
तनाव को इतना मत तानिए कि आप टूट जाएं
कड़ाही में तेल ज्यादा गरम भी काम नहीं आते हैं
तेल में डालते ही पुड़ी जल जाते हैं
आपका तनाव आपका ही आविष्कार है
इसका कैसे इस्तेमाल करना है
ये तो आप ही बेहतर जानेंगे
चाकू के आविष्कार से
आप फल सब्जी काटेंगे
या फिर पेट काटकर मानेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें