कमर जो टेढ़ी है सीधी नाल कर दो
हाथ उठाओ ऊपर मशाल धर दो
फिर निकल जाओ जिधर निकलना है तुम्हें
लोग वाह-वाह कहें ऐसा कमाल कर दो
हर एक कदम एक चिराग बनके उभरे
ऐसा ही दोस्तों कुछ धमाल कर दो
लोगों का सरेराह सिर चकरा जाये
जुबां जो खोलो वो सवाल कर दो
नेताओं के नियत पे कुंदन को क्रोध है
गाहें-बगाहें कोई बवाल कर दो
-कंचन ज्वाला कुंदन
हाथ उठाओ ऊपर मशाल धर दो
फिर निकल जाओ जिधर निकलना है तुम्हें
लोग वाह-वाह कहें ऐसा कमाल कर दो
हर एक कदम एक चिराग बनके उभरे
ऐसा ही दोस्तों कुछ धमाल कर दो
लोगों का सरेराह सिर चकरा जाये
जुबां जो खोलो वो सवाल कर दो
नेताओं के नियत पे कुंदन को क्रोध है
गाहें-बगाहें कोई बवाल कर दो
-कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें