रविवार, 14 अक्टूबर 2018

उनके चरणों में अर्पित मेरी माँ को समर्पित


पुस्तक का प्रथम पृष्ठ

मेरे खून का हर कतरा मेरी स्याही की हर बूंद
उनके चरणों में अर्पित मेरी माँ को समर्पित

सर्वस्व मेरा जीवन कविता के हर पन्ने
उनके चरणों में अर्पित मेरी माँ को समर्पित

मेरी हरेक कोशिश मेरी हरेक रचना
उनके चरणों में अर्पित मेरी माँ को समर्पित

- कंचन ज्वाला कुंदन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें