सारी शक्तियां लक्ष्य में
निचोड़ दो
अंदर जो भी क्षमता है
झिंझोड़ दो
राहों के फरेब सारे
तोड़ दो
कमियां एक किनारा करो
छोड़ दो
वह चलके इधर आये, उसकी दिशा कि
मोड़ दो
मंजिल से ऐसा रिश्ता कि
जोड़ दो
- कंचन ज्वाला कुंदन
निचोड़ दो
अंदर जो भी क्षमता है
झिंझोड़ दो
राहों के फरेब सारे
तोड़ दो
कमियां एक किनारा करो
छोड़ दो
वह चलके इधर आये, उसकी दिशा कि
मोड़ दो
मंजिल से ऐसा रिश्ता कि
जोड़ दो
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें