जिंदगी तो कब से ऐसा ही है
पर्यायवाची नाम पैसा ही है
तुम भी देख रहे हो हम भी देख रहे हैं
जैसा का तैसा वैसा ही है
तुम्हें भी गम है हमें भी गम है
जिंदगी की बात ऐसा ही है
जाने कब फंस जाये बहेलिये की जाल में
जिंदगी एक चिड़ी जैसा ही है
अपना-अपना देख लो जीने का ढंग
हमें क्या कहोगे कैसा भी है
-कंचन ज्वाला कुंदन
पर्यायवाची नाम पैसा ही है
तुम भी देख रहे हो हम भी देख रहे हैं
जैसा का तैसा वैसा ही है
तुम्हें भी गम है हमें भी गम है
जिंदगी की बात ऐसा ही है
जाने कब फंस जाये बहेलिये की जाल में
जिंदगी एक चिड़ी जैसा ही है
अपना-अपना देख लो जीने का ढंग
हमें क्या कहोगे कैसा भी है
-कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें