रविवार, 14 अक्टूबर 2018

अब तुम कहो तुम्हारी कि आगाज क्या है

हुए जो सफल उनसे पूछो
राज क्या है

वो केवल इतना जानते थे
आज क्या है

वो अपने दिल की सुनते थे
आवाज क्या है

अब तुम कहो तुम्हारी कि
आगाज क्या है

- कंचन ज्वाला कुंदन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें