बचपन बीत जाती है
माँ की गोद में
जवानी बीत जाती है
बीवी की बांहों में
और बुढ़ापा सिमट जाता है
टूटे हुए खाट तक
जिंदगी की इस रोटी का
तीन टुकड़े का विधान है
ये हम पर ही निर्भर है
हम कौन सा टुकड़ा छोटा करें
ये हम पर ही निर्भर है
हम कौन सा टुकड़ा बड़ा करें
मगर बाँटने का अधिकार हमें
केवल तीन टुकड़ों का मिला है
-कंचन ज्वाला कुंदन
माँ की गोद में
जवानी बीत जाती है
बीवी की बांहों में
और बुढ़ापा सिमट जाता है
टूटे हुए खाट तक
जिंदगी की इस रोटी का
तीन टुकड़े का विधान है
ये हम पर ही निर्भर है
हम कौन सा टुकड़ा छोटा करें
ये हम पर ही निर्भर है
हम कौन सा टुकड़ा बड़ा करें
मगर बाँटने का अधिकार हमें
केवल तीन टुकड़ों का मिला है
-कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें