आओ ऐसे बादल बनें
बिना किसी स्वार्थ के ऐसी उपकार
हमने कभी देखे नहीं
ना शायद कभी सुने हैं
धूप से तप्त पर्वतों को
दावाग्नि से पीड़ित वनों को
जो शीतल दे खुश होते हैं
आओ ऐसे बादल बनें
नदी नालों को
खेत खलिहानों को
जलमग्न कर
भूमंडल को जैवमंडल को
हरियाली दे
जो बरस-बरस कर खाली हो जाये
पर बरसना ना छोड़े
ऐसे उपकारी बादल बनें
आओ ऐसे बादल बनें
- कंचन ज्वाला कुंदन
बिना किसी स्वार्थ के ऐसी उपकार
हमने कभी देखे नहीं
ना शायद कभी सुने हैं
धूप से तप्त पर्वतों को
दावाग्नि से पीड़ित वनों को
जो शीतल दे खुश होते हैं
आओ ऐसे बादल बनें
नदी नालों को
खेत खलिहानों को
जलमग्न कर
भूमंडल को जैवमंडल को
हरियाली दे
जो बरस-बरस कर खाली हो जाये
पर बरसना ना छोड़े
ऐसे उपकारी बादल बनें
आओ ऐसे बादल बनें
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें