रविवार, 14 अक्टूबर 2018

जिंदगी किताब है- पढ़ते चलो

जिंदगी किताब है- पढ़ते चलो

फूल भी आयेंगे
कांटे भी आयेंगे
जिंदगी की हार में
जड़ते चलो
जिंदगी किताब है
पढ़ते चलो

दुश्मनों से ज्यादा
दोस्तों से तुम
जिंदगी जंग है
लड़ते चलो
जिंदगी किताब है
पढ़ते चलो

टूटते-बिखरते
उठते-गिरते
जिंदगी के रास्ते
गढ़ते चलो
जिंदगी किताब है
पढ़ते चलो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें