जीने का मोह है ना मरने का डर है
प्रदूषित समाज है प्रदूषित शहर है
शहर ने बख्शी है जिंदगी भीख की तरह
पूरा शहर चिल्लाता है जिंदगी कहर है
पानी भी यहाँ कहाँ मिलता है साफ-सुथरा
पानी भी विषाक्त है धीमा जहर है
अब लगने लगा है लोगों को वो गांव में ही ठीक था
अरे कहाँ आ गए सब ये कैसा शहर है
कोल्हू की बैल की तरह घूम रहे हैं लोग सारे
जिन्हें खबर ही नहीं क्या दिन-रात क्या दोपहर है
शुद्ध हवा तक बचा नहीं जीने के वास्ते
जितना भी साँस लो सबका सब जहर है
वाहनों की धूल चिमनियों की धुआं
इसीलिए चिलचिलाती लू की लहर है
- कंचन ज्वाला कुंदन
प्रदूषित समाज है प्रदूषित शहर है
शहर ने बख्शी है जिंदगी भीख की तरह
पूरा शहर चिल्लाता है जिंदगी कहर है
पानी भी यहाँ कहाँ मिलता है साफ-सुथरा
पानी भी विषाक्त है धीमा जहर है
अब लगने लगा है लोगों को वो गांव में ही ठीक था
अरे कहाँ आ गए सब ये कैसा शहर है
कोल्हू की बैल की तरह घूम रहे हैं लोग सारे
जिन्हें खबर ही नहीं क्या दिन-रात क्या दोपहर है
शुद्ध हवा तक बचा नहीं जीने के वास्ते
जितना भी साँस लो सबका सब जहर है
वाहनों की धूल चिमनियों की धुआं
इसीलिए चिलचिलाती लू की लहर है
- कंचन ज्वाला कुंदन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें