नंगे लोगों की मंसूबा है कि नई नदी बनाएंगे
ऐसी खास नदी जिसमें कपड़ा पहन नहाएंगे
नीति नियम कायदे कानून सिर्फ हमारे लिए
ये लोग हर बात की पहले धज्जियां उड़ाएंगे
कैसे जी लेते हैं इतना दोगला बनकर ये लोग
ज़ख्म देंगे खुद और खुद ही मलहम लगाएंगे
कहां से उतरते हैं ऐसे नेक इरादे इनके मन में
नंगा नाचते हुए भी सोच लेते हैं संस्कृति पढ़ाएंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें