बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

कामना के कुहासा को

 


कैसे मिटाऊं मैं चिंतित था 

कामना के कुहासा को


प्यार से कोई प्यार परोस दे 

कोई समझे प्रेम अभिलाषा को  


एक दिन मुझसे ऐसे मिली वो 

दरिया मिल गया प्यासा को 


जिस्म की भाषा जिस्म ही जाने 

जवाब मिल गया जिज्ञासा को

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें