गुफा के बाहर बाल हैं जितने
गुफा के अंदर रहस्य हैं उतने
ये साधारण कोई खोह नहीं है
इस खोह में जाने खो गए कितने
है ही नहीं कुछ सटीक आंकड़ा
कि कैसे बताऊँ गिनकर इतने
इस मांद के रास्ते जन्म लिए सब
और इसी वास्ते मर गए उतने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें