ये गलत धारणा किसने थोपा
सेक्स को कहते जहर है धीमा
कि जड़ समेत उखाड़ ही फेंको
जब सेक्स नहीं है मनुष्य गरिमा
उड़ान दो कामुक कल्पना भी
बनाओ सेक्स को सुंदर प्रतिमा
कि प्रेम का ही उत्कृष्ट मिसाल है
ये कामुक नृत्यों के भाव भंगिमा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें