रविवार, 24 नवंबर 2024

मधुर मिलन में जाम ज्वाला

 


आग में करे ये घी का काम 

मधुर मिलन में जाम ज्वाला 


शराब और शबाब दोनों का 

एक ही तरह है नाम ज्वाला 


दोनों को पियो दोनों को जियो 

बुझाओ अपना काम ज्वाला 


ठंड में गुजर गया सुबह प्रिये 

आ जाओ बना दो शाम ज्वाला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें