कहो छुए तुमने कितने अंग
और कितने जीते तुमने जंग
कितने कुटिल कारनामे किए
और कितने किए शील भंग
याद करो कि कहां-कहां पर
कहो कितने जमाए तुमने रंग
आंकड़ा एकदम सच बताना
मैं भले हो जाऊं सुनकर दंग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें