गुरुवार, 14 नवंबर 2024

मदमस्त कोई मतवाली गुफा

 


मन रम जाता है मिलने पर कि 

मदमस्त कोई मतवाली गुफा 


तुम नाच उठोगे खुशियों से कि 

मिल जाए जब खुशहाली गुफा 


संवर जाएगा दाम्पत्य जीवन 

कोई मिल जाए रूपाली गुफा 


अहो भाग्य ही समझना उसका 

मिल जाए जिसे आम्रपाली गुफा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें