गुरुवार, 21 नवंबर 2024

कैसे भूलूं जिस्मानी संबंध

 


उसी ने एहसास कराया 

मेरा मुझसे जवानी संबंध 


पहला अनुभव कैसे भूलूं 

कैसे भूलूं जिस्मानी संबंध 


जिस्म मिलकर भीगा रूह 

कैसे भूलूं रूहानी संबंध 


गूंथा हुआ है तारीखों में 

सारा प्रेम कहानी संबंध 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें