मंगलवार, 26 नवंबर 2024

कभी जेंटल तो कभी मेंटल सेक्स

 


तुम सेक्स को गलत इसलिए कहते 

तुम्हें रास नहीं आता दरअसल सेक्स 


सेक्स में सैकड़ों दोष देखते हो

हो गए हो क्या जजमेंटल सेक्स 


चलते रहता है चक्कर सेक्स का 

कभी जेंटल तो कभी मेंटल सेक्स 


ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेता 

जैसे टीवी का कोई सीरियल सेक्स 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें