रविवार, 24 नवंबर 2024

संसद-सीना के दोनों सदनों पर

 


कि टिकी रहती है सबकी नजर 

संसद-सीना के दोनों सदनों पर 


कोशिश करते हैं सब पढ़ने की 

क्या लिखा है उसके नयनों पर 


कुछ तो रख देते हैं आँखों से ही 

अपना अधर भी उनके अधरों पर 


आँखों से हो रहे हैं डिजिटल रेप 

कुछ यकीन करो इन चर्चों पर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें