शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

है बड़ा गजब आधुनिक लव

 


कई प्रेम-प्रसंग, एकाधिक लव 

है बड़ा गजब आधुनिक लव 


क्षण भर का नैन-मटक्का ही 

बन जाता है दीर्घकालिक लव 


निठल्लापन और इश्क खुमारी 

रातभर चलता फोनेटिक लव 


रतजगा में सिगरेट की आदत 

यही बन जाता है तपेदिक लव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें