बचना चाहते हो तो छूकर निकल जाओ
खुलकर बात करने में फंसने का डर है
सेक्स का विषय ही इतना पेचीदा है कि
जिधर से भी निकलो उधर डिवाइडर है
चक्करदार रास्ते में उलझना भी तय है
ठहरने से अच्छा कि करते रहो सफ़र है
सेक्स के सफ़र को बुरा कहा साजिशन
इसे ख़राब बताने रचा गया आडम्बर है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें