जीवन भर चुभता ही रहेगा पांव में
कि कांच की तरह है कच्चा फैसला
पहले ज्यादा कष्ट देगा फिर बाद में
सुखमय साबित होगा सच्चा फैसला
जवानी के साथ बुढ़ापा ले डूबता है
कोई एक बचकाना बच्चा फैसला
बढ़ते तलाक के कारणों को तलाशो
सेक्स एजुकेशन होगा तगड़ा फैसला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें