शनिवार, 2 नवंबर 2024

शराफ़त लिबास में नंगापन

 


सफेदपोश का स्वांग तो देखो 

शराफ़त लिबास में नंगापन 


सर पे बाल हैं काले-घने और 

एहसास है लेकिन गंजापन


गिरेबान में झाँको खुद के 

है खुद में भी कुछ अंधापन 


बस उजला-उजला लगता है 

सब भीतर भरा है गंदापन  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें