सोमवार, 2 दिसंबर 2024

सेक्स को दे दो शादी का शक्ल

 


काम के लिए होगा काम आसान 

सेक्स को दे दो शादी का शक्ल 


नए तरीके का कुछ ईजाद गुलामी 

दिखता है भले आज़ादी का शक्ल 


शब्दों को रख दो बड़े तरतीब से 

दिखने लगेगा शायरी का शक्ल 


बीवी-बच्चे, रिश्ते-नाते, उम्र ख़त्म 

क्या इतना ही है जिंदगी का शक्ल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें