कि तैयार रखो ट्रैक्टर जुताई के लिए
जाना पड़ेगा बारिश में बुआई के लिए
उसे मिल जाएगा तुझसे कोई बेहतर
मोहब्बत में तैयार रहो जुदाई के लिए
सैकड़ों मशक्कतें मकाम पर पहुँचने
नीचे गिरना भी पड़ेगा ऊंचाई के लिए
कि कोई भी काम अचानक नहीं होता
मई-जून में तैयारी करो जुलाई के लिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें