रविवार, 15 दिसंबर 2024

यार तुझे बहुत मिस करता हूँ


याद आता है यूँ टांग उठाना 

यार तुझे बहुत मिस करता हूँ 


ये दिन कट जाता है जैसे-तैसे 

क्या कहूँ कैसे निस करता हूँ 


कैसे भूल जाऊं चुंबन बौछार 

दो-चार नहीं दस-बीस करता हूँ


मैं जानता हूँ और तुझे पता है 

कहाँ-कहाँ पर किस करता हूँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें