मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

पैसा ही चाहिए मेरे यार को भी

 


पैसों के लिए ही प्यार का ढोंग 

पैसा ही चाहिए मेरे यार को भी 


प्यार के बदले अब प्यार कहाँ 

पैसों से ही प्यार है प्यार को भी 


इस पैसे में वो दुस्साहस है कि 

हिला सकता है आधार को भी 


प्यार ने अब नीचे झुका रखा है 

पैसों के शुद्ध व्यापार को भी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें