कभी कार वाले से पटती नहीं
साइकिल छाप से पट जाती है
ये दिल न जाने किसपे आ जाए
बाइक पे बैठ नदी तट जाती है
कार वाला देखता टुकुर-टुकुर
कि जलन में गाड़ फट जाती है
मैं गोरा हूँ और मुझे छोड़कर
काले भैंसे के साथ सट जाती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें