मांगते रहता हूं मैं अक्सर
कहती है कि आज नहीं
क्या किया जा सकता है
नहीं का कोई इलाज नहीं
मैं मांगें जारी रखता हूं यूं
मांगने से आता बाज नहीं
एक बार मिलने के बाद
कभी न कहेगी आज नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें