बुधवार, 4 दिसंबर 2024

मन के मेल का सारा खेल



तन के मेल का खेल नहीं ये 

सेक्स मन का प्यारा खेल 


तन मिल जाए और बेहतर 

मन के मेल का सारा खेल 


मन से मिलता तन का सुख 

तन से मन का न्यारा खेल 


दो तन-मन जब एक हो जाए 

जीवन सफल तुम्हारा खेल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें