मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

इरशाद करती है औरत ही



हम मर जाते अकेलेपन से

तादाद करती है औरत ही


लेडिस फर्स्ट के फेर में हमें

बाद करती है औरत ही 


हम भूल जाते पेड़ लगाकर

खाद करती है औरत ही


औरत पर ही तमाम शायरी 

इरशाद करती है औरत ही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें