लव बर्ड्स का चुंबन देखो
सर्पों का आलिंगन देखो
हर कोने में कामकला है
नियति नाट्य मंचन देखो
नदियों का यौवन उफन रहा
पर्वत जैसे स्तन देखो
फूलों पर कैसे मंडराते
भौरों को करते गुंजन देखो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें