सोमवार, 4 नवंबर 2024

गिरकर उठना है गर्त में

 


वहां तक पहुंचना है तो 

मैं ले चलूँगा एक शर्त में 


गहराई में गिरना नहीं है 

गिरकर उठना है गर्त में 


जीवन का सारा रहस्य है 

एक इसी गर्त के पर्त में 


संभोग से समाधि मिलेगा

किसी न किसी आवर्त में  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें