रविवार, 3 नवंबर 2024

जो प्रेम में रहे कभी अंबानी

 


सुनने बहुत उत्सुक हूँ मैं 

कैसे बीती बताओ जवानी 


कैसे-कैसे किए कारनामे 

क्या है तुम्हारी प्रेम कहानी 


शादी के बाद गुजर-बसर है 

जो प्रेम में रहे कभी अंबानी 


आज दोहराओ सारी यादें 

बहाओ आँखों से कुछ पानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें